उत्तरप्रदेशमहराजगंज
पिपरा बाबू अंसारी टोला मे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ईद का त्योहार
महराजगंज पिपरा बाबू अंसारी टोला मे पाक रमजान माह के बाद शनिवार की सुबह सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद की नमाज अता की गई। उसके बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया तथा सेवइयां खिलाकर मुंह मीठा करवाया।
ईद उल फितर की पहली नमाज आठ बजकर तीस मिनट पर पढ़ी गई। पिपरा बाबू गांव स्थित ईदगााह पर नमाज अता की गई वहीं नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया तथा देर शाम तक एक-दूसरे के घर जाकर सेवईयां व पकवान का लुफ्त उठाया।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही जामीर अली जुबेर रबिउल्लाह समर अली एम डी हसन ज़ाकिर अली उम्मत अली मेराजुल जहिर सहाबुद्दीन अनवर समसेर तनवीर सैफ अली सहित तमाम लोगों ने एक दुसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दिया।