ब्रेकिंग
ऑनलाइन फर्जी भुगतान दिखाकर ई-रिक्शा खरीदने वाला गिरफ्तार।ईद मिलादुन्नबी का जलूस: सेखुआनी टोला नौडिहवां में उमड़ा आस्था का सैलाबनिचलौल शहर में सोमवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गयामारपीट के मामले में पुलिस ने एक के विरुद्ध किया मुकदमा दर्जसिद्धार्थनगर के गायब किशोर को बृजमनगंज पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्दनिचलौल बाजार की जर्जर सड़क के निर्माण की ओर बढ़े कदमथाना समाधान दिवस: फरियादियों की समस्याओं का समाधान और प्रशासन की तत्परताक्रिकेट का जुनून: थवईपार में नवोदित खिलाड़ियों की नई उड़ानफरेंदा: जिले के रूप में नई पहचान की ओरसड़क घोटाला: पंद्रहवां वित्त योजना के तहत हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाशगणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारे के साथ गणपति विसर्जन सम्पन्न।गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारे के साथ गणपति विसर्जन सम्पन्न।व्यक्तित्व विकास में सहायक हैं स्काउट गाइड प्रशिक्षण:सुरेंद्रनेपाली नंबर प्लेट की ट्रक में लाल चंदन की लकड़ी बरामदकोजी फर्नीचर शॉप का हुआ उद्घाटन।

उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

जनपद में हर जगह धूमधाम से मनाई गई जश्ने ईद ए मिलादुन्नबी,

 महराजगंज

फरेंदा तहसील क्षेत्र में मंगलवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा कर देश में अमन, शांति और खुशहाली के लिए दुआ मांगी। यह ईद मुसलमानों के आखिरी नबी मुहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है। समुदाय के लोगों ने फरेंदा में जुलूस में शामिल होकर पैगम्बर हजरत मुहम्मद के प्रेम और भाईचारे का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया। पूर्व ब्लाक प्रमुख राम प्रकाश सिंह ने अपने आवास के सामने जुलूस का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश प्रेम एवं आपसी भाईचारा इस्लाम का मुख्य मार्ग है और प्रत्येक मुसलमान को इसका अनुसरण कर अपने जीवन में उतारना चाहिए।  अजहर अली, सैयद अली, अख्तर ने बताया कि कुरान के मुताबिक ईद ए मिलाद को मौलिद मवलिदा के नाम से जाना जाता है जिसका अर्थ होता है पैगंबर के जन्म का दिन। इसकी तारीख दुनिया भर में अलग-अलग है क्योंकि यह चंद्र कैलेंडर पर आधारित होता है। इस दौरान विकास चौरसिया, जुल्फिकार अहमद, इम्तियाज अहमद, साहिल अली, विक्रांत अग्रहरि, फैज, अरमान अली, इरशाद, अब्दुल, सलीम, अनवर आदि लोग मौजूद रहे।
बृजमनगंज /महराजगंज विकास खण्ड बृजमनगंज के विभिन्न क्षेत्र में जशन-ए-ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया।  पैगबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद स०अ०व से अकीदत, रखने वालों ने उनके जन्म दिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया। इसी क्रम ग्राम सभा नयनसर टोला सोनौली,  रमजानपुर,फुलमनहा के लेहड़ा बाजार, महुलानी के चौरी, दुबौलिया के हरपुर, लेहड़ा के बदलबाग,  गोपालपुर के अहिरौली, व आदि ग्राम सभाओं में बच्चो के साथ नौजवान व बुजुर्गो ने भी बड़ी ही पाकीजगी के साथ जुलूस में शामिल हुए। इसी क्रम में सोनौली में जुलूस सुबह 9 बजे मदरसा शोयबुल औलिया अहले सुन्नत  शमसूल उलूम से मौलाना रहमत मोइनुद्दीन साहब, व क्षेत्र पंचायत सदस्य इनमुल्लाह खान, हजरत अली,  सुब्हान  खान, व गांव वाले के देखरेख में जुलूस मदरसे से निकल कर गाँव में पहुंच। जहाँ गांव के लोगो ने जुलूस का अहतराम के साथ हौसला अफजाई व शिरनी व जर्दा आदि को बच्चो में वितरण किया। धीरे धीरे जुलूस -ए- मोहम्मदी आगे निकलता गया। जो कई गांवों व कस्बों में भरमण कर शाम करीब 3:30 बजे जुलूस वापस मदरसे  पर आकार समाप्त हुआ। इसी क्रम में कस्बा बृजमनगंज में  मदरसा अरबिया अहले सुन्नत से जुलूस निकाला गया। जलूस मे बच्चों, नौजवानों, व बुजुर्गो के साथ मौलाना सादिक रजा नेपाली ने जुलूस में नात शरीफ से लोगो का हौसला आफजाई किया। पूरे कस्बे में जलूस में साथ साथ रहे। जुलूस पूरे कस्बे के विभिन मुहल्ले के साथ आस-पास के गांव में ले जाया गया। इस बीच बच्चो ने बड़ी अच्छे अच्छे नज्म के मुखड़े पेश किये। जिसमे खास रहा,,,,

दुनिया भी उनकी रोशन उकबा भी उनका रोशन, जो लोग मुस्तफा की महफील सजा रहे है। सुरक्षा व्यस्था के मद्देनजर पुलिस तैनात रही।इस अवसर पर जियाउद्दीन खान, नजरे आलम, मो० इरशाद, अजमल हुसैन, महबूब आलम, मु इजहार, मु रियाज, मौलाना अकरम अली, मु० इद्रीश,इम्तियाज़ अली, मास्टर रियासत, रियाजुद्दीन, सिराजुद्दीन, अब्दुल मसीर, आदि शामिल रहे
पुरैना।महराजगंज ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर दिन मंगलवार को घुघली में एक जोश और उमंग के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। जो घुघली मदरसा अरबिया अहले सुन्नत से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुऐ मिल गेट तक गया। जहाँ एक संक्षिप्त सभा मे परिवर्तित हो गया। मिल गेट पर आयोजित सभा मे वक्ताओं ने इस्लाम और उसकी शिक्षाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। सभा का संचालन क्षेत्र के जाने माने शिक्षक रिज्वानुल्लाह खा ने किया। सभा के दौरान जिला पंचायत सदस्य इस्तखार खा ने मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुये मोहम्मद साहब के मार्गो पर चलने की अपील किया। इसी क्रम में अलीशेर अली ने बताया कि पैगम्बर साहब का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, पैगम्बर साहब हमेशा नेक राहों पर चलने की प्रेरणा दिये है इस लिए लोगों से गुजारिश किया कि मुहम्मद साहब के इस ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर कम से कम एक पौधा का रोपण कर समाज मे एक नया संदेश देते हुये देश को स्वस्थ रखे। मोहम्मद शाहिद, नूर आलम, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक कुमार उर्फ मल्लू, सीताराम पाण्डेय, सपा महासचिव दीनबन्धु यादव आदि ने सभा को सम्बोधित किया। जुलूस के दौरान जगह जगह पर लोगों द्वारा शरबत , पानी व मिष्ठान की व्यवस्था किया गया था।इस दौरान जुल्फिकार,नौशाद, आमिर मोहम्मद कैश, खालिद,सिकन्दर,साबिर,अजहरुद्दीन, गोलू, जावेद, फिरोज, अनवारुल हक, शाहआलम, महबूब खान, फरीद मास्टर, फरहान आदि लोग जुलूस में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!