दशहरा मेले का धूमधाम से हुआ शुभारम्भ
–मुख्य अतिथि बांसगांव उप जिलाधिकारी प्रदीप सिंह रहे
गौरव सिंह,कौडीराम, गोरखपुर।बांसगांव क्षेत्र के ग्राम सभा विशुनपुर में दशहरे मेले का शुभारंभ बांसगांव उप जिलाधिकारी प्रदीप सिंह ने प्रधान प्रतिनिधि चिन्ता देवी महाविद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर राहुल राय की अध्यक्षता में फीता काटकर किए।
बांसगास उपजिलाधिकारी का इंजीनियर राहुल राय द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।
दशहरे के मेले का आयोजन निरन्तर आजादी के पहले प्राचीन काल से शुरू हुआ था जो आज भी अनवरत चल रहा है।
इस मेले में दर्जनों गावों से लोग आज के दिन मेला करने आते है और इसी बहाने एक दूसरे से लोगो का भेट मुलाकात भी हो जाता है।इसी बहाने भाई चारा बना रहता है।
इस दशहरे के मेले में लोग कही भी बाहर रहते है समय से लोग छुट्टी लेकर आ जाते है।
ग्राम सभा विशुनपुर का मेला अपने आप में एक मिशाल कायम किया हुआ है।
मेले के इस अवसर पर विजय बहादुर राय, केशरिंद्र प्रताप राय,शैलेश राय, देवेन्द्र राय,डा.चंद्रभान राय,उमेश राय,अरुण राय, सुभाष चंद्र राय, चंद्रकेश राय, जोगिंदर शर्मा,गब्बू प्रसाद एवं अन्य गावों से आए हुए ग्रामवासी उपस्थित थे।