महाराजगंज
निर्दल प्रत्याशी निर्मेश मंगल का नामांकन के दौरान हालत बिगड़ी हॉस्पिटल में भर्ती,
महराजगंज जनपद बसपा छोड़ सपा का दामन थम कर जनता की सेवा करने के लिए आस लगाए सदर सीट से जुझारू प्रत्याशी निर्मेश मंगल समाजवादी पार्टी से टिकट न मिले पर निर्दल प्रत्याशी के रूप में आज 11 फरवरी को अपना नामांकन किया बाहर लौटते समय मीडिया से रूबरू हुए पत्रकार वार्ता के दौरान श्री मंगल ने कहा कि बहुत दिनों से सदर की जनता का सेवा करने का मौका मिला था लेकिन समाजवादी पार्टी ने वह मौका हमारे हाथ से छीन लिया ऐसे में जनता की मांग पर निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिला किया है जनता ने आशीर्वाद दिया तो मैं उनका सेवा करूंगा इसके बाद कुछ दूर समर्थकों के साथ चले और नीचे गिर पड़े ऐसी हालत में आनन-फानन में समर्थकों ने पहुंच कर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका हालत गंभीर बताई जा रही है!