किसान गोष्टी के दौरान मंच पर लगे बैनर पोस्टर रहा चर्चा का विषय- सिसवा,
सिसवा बाजार महराजगंज। स्थानीय सिसवा विकास खंड सभागार में किसानों की आय दोगुनी करने हेतु आयोजित विकासखंड स्तरीय संगोष्ठी में लाइव स्ट्रीम मीटिंग के दौरान विकासखंड के किसानों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।इस दौरान सिसवा विकास खंड सभागार में चर्चा का विषय रहा कि सभागार केंद्र मंच के ऊपर लगे बैनर पोस्टर को लेकर किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिखी ।मामला यह है कि मंच के ऊपर लगे बैनर पोस्टर लगा है।चर्चा यह है कि पिछले 10 सालों से यही बैनर पोस्टर इनका चला आ रहा है सरकार बदली सत्ता बदला किंतु बैनर पोस्टर नहीं बदल रहा है अब वर्तमान में भी बैनर पोस्टर पर लगे हुए व्यक्ति विकास खंड से संबंधित किसी पद पर निर्वाचित नहीं है,फिर भी बैनर पोस्टर लगा हुआ है ।सवाल ये उठता है कि यह सभागार सरकार की अपनी निजी संपत्ति है तथा यहां निर्वाचित होने वाले व्यक्ति का बैनर पोस्टर होना चाहिये। किन्तु इसको निजी सम्पति की भांति कब्जा कर बैनर पोस्टर लगाया गया है । उक्त के संदर्भ में विकास खंड अधिकारी से पूछे जाने पर विकास खंड अधिकारी सिसवा ने कहा कि अभी मेरे संज्ञान में नही है इसे मैं जांच करवाता हु ।
कार्यक्रम के दौरान किसान मोर्चा भाजपा के जिलामहामंत्री दयाशंकर सिंह ,राकेश कन्नौजिया अनु मोर्चा भाजपा , राकेश वैश्य ,मुन्ना गौड़, हरकिशुन कुशवाहा, मुन्ना यादव मनोज जायसवाल, राकेश कुमार ,छांगुर ,राजू साहनी आदि सभी उपस्थित रहे ।