चेकिंग के दौरान श्यामदेउरवा पुलिस को बड़ी कामयाबी एक करोड़ का चरस बरामद
दोनो अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज गिरफ्तार कर भेजा जेल,
राम प्रवेश उपाध्याय
परतावल/महराजगंज
पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जनपद में सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश जनपद के समस्त थाना प्रभारी व एसओजी प्रभारी को दिया गया था जिसके अनुपालन में दिनांक 13.03.2022 को क्षत्रिय बाबा मंदिर के पास से श्यामदेउरवां पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
दोनो अभियुक्तगण नेपाल के बरघाट से चरस वजन 20.500 किलोग्राम लेकर मोटरसाईकिल से जनपद औरैया जा रहे थे । बरामद चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये है । उक्त अभियुक्तगणों को अपराध का बोध कराते हुए पुलिस हिरासत में लेकर थाना श्यामदेउरवां में उनके विरुद्ध मु0अ0सं0 42/22 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है।
पूछताछ के क्रम में थाना प्रभारी श्यामदेउरवा आनन्द कुमार गुप्ता,
उ0नि0 मनोज कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम,हे0 का0 विद्या सागर,
हे0का0 रामभरोस यादव,हे0का0 धनन्जय सिंह,हे0का0 अजय कुमार यादव,का0 शैलेन्द्र त्रिपाठी,विपेन्द्र मल्ल,हे0का0 विनीत कुमार,उ0नि0 अनघ कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल, हे0का0 संजय सिंह,का0 सूरज गुप्ता
ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक काले रंग की हीरो पैसन प्रो बाईक न0 UP 56 AF 7087 से दो व्यक्ति महराजगंज से गोरखपुर की तरफ जाते दिखे जिन्हे रोकने की कोशिश की गयी तो गाड़ी की गति तेज कर भागने का प्रयास किये जिससे संदेह होने पर पुलिस बल द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया ।बाईक चला रहे व्यक्ति ने अपने कंधे में एक काला बैग लटकाया हुआ था तथा पीछे बैठे व्यक्ति नें एक थैले में कुछ पकड़ रखा था । दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर बाईक चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम बेचू पुत्र राजकुमार ग्राम रामपुरवा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संजीव कुमार पुत्र रामललित नि- ग्राम गौरा निपनिया थाना कोठीभार जनपद महराजगंज बताया ।दोनो व्यक्तियो के पास से बरामद बैग को खोलकर तलाशी ली गयी तो अभियुक्त बेचू पुत्र राजकुमार के पास से 9 किलो चरस तथा संजीव कुमार पुत्र रामललित के पास से 11.500 किलोग्राम चरस बरामद हुआ ।इसको दोनो नेपाल के बरघाट से सस्ते दामों पर खरीदकर कानपुर, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में ले जाकर महंगे दामों पर बेचते थे । अभियुक्त गणों की तलाशी के दौरान चरस के अलावा कुल 1930 रु0 नगद व दो एटीएम व तीन अदद मोबाईल, एक आधार कार्ड, एक निर्वाचन कार्ड व एक पैन कार्ड बरामद हुआ ।