जलजमाव के चलते लोगों का हुआ आना-जाना दुश्वार।
सिसवा बाजार महराजगंज ।नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के वार्ड नंबर 19 शिवाजी नगर में नाली के सफाई ना होने के कारण गली में पानी का जमाव लगा हुआ है जिसको लेकर कई बार वार्ड सभासद व नगर पालिका अध्यक्ष से सफाई के लिए कहा जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ना ही नालियों की सफाई हुई जोखन मद्धेशिया ,सलीम खान, रामानंद विश्वकर्मा ,पवन सोनी, रमाशंकर श्रीवास्तव आदि लोगों का कहना है कि नाली के पानी के चलते घर से बाहर निकलने मैं बहुत दिक्कत हो रही है नाली के पानी में पैर रखकर कहीं भी आना जाना पड़ रहा है कई बार सफाई कर्मियों से कहा जा चुका है की आगे की नाली साफ कर दें जिससे पानी की निकासी हो सके किंतु कोई कर्मचारी सफाई नहीं कर रहा है अनिल मद्धेशिया का कहना है कि नई दिल्ली का निर्माण होने के कारण था उसका सिलापट मतलब हटाकर ना साफ करने के कारण यह दिक्कत आ रही है इस नई नाली से ही मोहल्ले की सभी नालियां जुड़ी हुई हैं।