अधिकारियों की लापरवाही की वजह से पुल टूट कर पानी के साथ बह गया,
निचलौल महराजगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत कई दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से बकुलडीहा ग्राम सभा का पुल टूट कर पानी के साथ बह गया। पुल टूटने की वजह से कई गांव की आवागमन बाधित हो गया इससे लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है।
यह कहीं ना कहीं विभागीय अधिकारियों की भी बड़ी लापरवाही रही होगी कि आज पानी के कटान से पुल टूट कर पानी के साथ ही बह गया।
हैं पानी के बढ़ते खतरे को देख निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार मौके पर पहुंच कर जायजा लिये फिर जिलाधिकारी अपने दल बल के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर मौजूदा हालात को देखकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है ।
पुल टूटने के वजह से कई गांवों का संपर्क टूट गया है, ठूठीबारी-गड़ौरा मार्ग का भी , आवागमन बाधित पानी कम होने के बाद बहाल कर दिया गया है। नेपाल के पहाड़ियों में हुई बारिश से सीमावर्ती क्षेत्रों में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है।
इन गांव के लोगों को बहुत ही कठिनाइयों का अब सामना करना पड़ रहा है।
ठूठीबारी,भरवालिया,रामनगर,चटियां,लक्ष्मीपुर खुर्द, भुजहवा,नौनिया, लोहरौली, बोदना,मैरी, सुकडहर,भरवलिया ,बसंतपुर बकुलडीहां, करदह,तुरकहिया, कटखोर,सहित अन्य दर्जनों गांव में नेपाल के पहाड़ी नदियों के पानी मुसीबत में डाल दिया है।
पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए निचलौल ठूठीबारी मार्ग पर बड़ी गाड़ियों का आगमन बंद कर दिया गया था लेकिन अब पानी रोड से नीचे होने के बाद आवागमन शुरू कर दिया गया है गांव के लोगों को किसी जरूरत के सामानों के लिए छोटी गाड़ियां जैसे दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल या साइकिल से नहीं बल्कि पैदल यात्रा कर जरूरत सामानों के लिए जा रहे हैं।
लोगों ने बताया कि बहुत बार इस तरह का बरसात का पानी देखने को मिला लेकिन इस तरह पहली बार देखने को मिला है इससे किसान मजदूर लोगों की काफी क्षति पहुंची है। अब महराजगंज से निचलौल होकर ठूठीबारी से नौतनवा जाने वाले लोगों का भी संपर्क टूट गया था । वही बड़ी गाड़ियों का आवागमन बाधित होने से रोड के किनारे सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां रोड के किनारे खड़ी हो गई थी लेकिन अब आने जाने वालों के लिए नहीं उठानी पड़ रही है।