उम्मीदवारी को लेकर विलम्ब होने से मतदाताओं व टिकटार्थियों के बीच अटकलों का बाजार गर्म।
मनोज जायसवाल Ndtv24
सपा व भाजपा का अभी तक उम्मीदवार घोषित न होने पर सियासत गर्म,
निचलौल/कोठीभार महराजगंज जिले की सबसे महत्वपूर्ण सीट 317 सिसवा विधानसभा हमेशा राजनीति सुर्खियों में रही है।यह विधानसभा सीट अपने मे वीआईपी सीट होने के कारण पार्टी उम्मीदवारी को लेकर हर बार चर्चा में रही है।यहां से राजनीतिक धुरन्धर 6 बार के विधायक व दो बार के भाजपा सरकार में मंत्री रहे शिवेन्द्र सिंह भी चुनाव लड़ रहे है उन्होंने अभी हाल ही में फिर से भाजपा का दामन थामा है।इनके पिता पूर्व खाद्य रसद मंत्रीव पूर्व डिप्टी स्पीकर यादवेन्द्र सिंह व यहां से प्रथम विधायक परिपूर्णा नंद बर्मा भी इस बिधानसभा का प्रतिनिधित्व किया है और छेत्र का समुचित विकास भी किया।इसीलिये यह विधानसभा पार्टी प्रत्याशिता से लेकर मतगणना,व प्रत्याशी जितने तक सुर्खियों में रहता है। अभी तो यहाँ इस विधानसभा में दोनों प्रमुख दलो सपा व भाजपा के प्रत्याशी का ही चयन नही हो पाया है जिससे चुनाव लड़ने वाले लोग के बीच शंशय बरकरार है रातो दिन इन सभी की नींद हराम है उधर प्रत्याशी घोषित न होने से छेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म है सोशल मीडिया पर जम कर दोनो दलो के समर्थको के द्वारा अपने अपने नेताओं की प्रत्याशिता घोषित करने की होड़ लगी है कई समर्थक ‘सूत्रों के हवाले’ से अपने नेता को उम्मीदवार घोषित करके जनता व मतदाताओं के बीच अपनी अपनी वाहवाही बटोरने में लगे है।अफवाहों का बाजार गर्म है छेत्र में जनता व सपा और भाजपा के भावी प्रत्याशियों के समर्थकों ,मतदाताओं में सस्पेंस बरकरार है।प्रत्याशिता को लेकर सट्टा बाजार भी गर्म है। युवाओ के बीच दोनो दलो के उम्मीदवारी को लेकर सट्टा भी लगाए जा रहे है। कोई भी आंकड़ा नही बता पा रहा कि किस दल से कौन चुनाव लड़ेगा। अभी तक बहुजन समाज पार्टी ने केवल अपना पत्ता खोला है जिससे श्रवण पटेल उम्मीदवार है।कांग्रेस पार्टी ने भीअभी कोई अपना उम्मीदवार नही घोषित किया है।इस जिले में छठे चरण में चुनाव होना है।अब तो जिले में चुनाव की तारीख भी नजदीक है 4 फरवरी से अधिसूचना के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।अब देखना है कि दोनों प्रमुख दल समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी अपने अपने उम्मीदवार कब घोषित करती है।