उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
प्रेम सम्बन्ध के चलते सगे भाई ने अपनी ही बहन को किया चाकू से हमला हालत गंभीर देख डाक्टर ने किया गोरखपुर रेफर
महराजगंज। महराजगंज सदर तहसील थाना घुघली अंतर्गत ग्राम पंचायत हरखपुरा के सूरज ने अपने बहन को दिन में ही बल्लो खास नहर पर बाइक से उतार कर गले पर चाकू से प्रहार किया जिससे रंजना नामक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
आवाज सुन कर ग्रामीड़ो ने पकड़ लिया और पुलिस को फोन कर दिया बताया जा लड़की का किसी लडके के साथ सम्बन्ध था इस बात से लड़की का भाई काफ़ी नराज था बताया जा रहा है कि इस प्रेम कहानी को लेकर युवक सूरज ने चाकू मारा। घटना स्थल पर युवक को पुलिस ने दबोचा और रंजना को सदर मेडिकल इलाज के लिए भेजा जहां हालत नाजुक देख डाक्टरो ने उसे गोरखपुर मेडिकल के लिए भेज दिया बताया जा रहा है। की लड़की की हालत नाजुक है |