नागरिक सुरक्षा गृह रक्षक पदक से सम्मानित होंगे डॉ. शरद

गोरखपुर। डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. शरद श्रीवास्तव नागरिक सुरक्षा गृह रक्षक राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने उनके नाम की घोषणा की है। डा. शरद के सराहनीय सेवा एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने उनका प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा था। इस अवसर पर डॉ शरद श्रीवास्तव को जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर, उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह, चीफ वार्डेन डा.संजीव गुलाटी, वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश, सहायक उपनियंत्रक नीरज श्रीवास्तव, स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन सुरेश कुमार गुप्ता, सन्तोष श्रीवास्तव, डिविजनल वार्डन विकास जालान, स्टाफ ऑफिसर सौरभ सिंह, आईसीयू आदर्श आनंद, पोस्ट वार्डन आरक्षित, गोरखनाथ डॉ. अमरनाथ जयसवाल, सेक्टर वार्डन सौरभ गुप्ता एवं हर्ष गुप्ता आदि ने बधाई दी है।