पत्रकार हितों के लिए होने वाली बैठक के मुख्य अतिथि होंगे डा. सतीश
गोरखपुर। देशभर में फैले प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया व सोशल मीडिया के पत्रकारों के हितों के लिए आगामी एक अक्टूबर को बेलीपार में इनके पत्रकारों की होने वाले बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के गोरखपुर मण्डल के अध्यक्ष डॉक्टर सतीश चन्द्र शुक्ला मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम के संयोजक पंचानन पाण्डेय ने उक्त आशय की सूचना देते हुए बताया कि इसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष केसी चौधरी जी करेंगे।
यह बैठक बेलीपार थाने के सामने पीडी कम्प्लेक्स में दिन के एक बजे से होगी। उन्होंने पत्रकार एकता एवं पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करने वाले सभी पत्रकार बन्धुओं और उनके संगठन से अपील है कि वे पत्रकारों की होने वाली इस बैठक में पहुंचकर पत्रकार एकता की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने अमूल्य सुझाव दें।