भारत की अखंडता के लिए आज भी याद किए जाते हैं डॉ मुखर्जी-महेश

बड़हलगंज। नगर पंचायत कार्यालय बड़हलगंज के मीटिंग हाल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेयरपर्सन व भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक महेश उमर के नेतृत्व में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।शुक्रवार को स्व मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महेश उमर ने कहा कि देश के विभाजन की त्रासदी को रोकने के लिए और पूरे बंगाल को अंग्रेजों की कुटिलता से बचाने में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे राष्ट्र नायकों का बड़ा योगदान रहा है। भाजपा जिला मंत्री स्वतंत्र सिंह ने कहा कि डॉ मुखर्जी एक महान शिक्षाविद थे। भाजपा नेता राजीव पांडेय ने कहा कि भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष के रूप में डा० मुखर्जी ने सरकार के तुष्टिकरण से जुड़े हुए उन सभी नीतियों का खुलकर विरोध किया, जो भारत की एकता, अखंडता के लिए खतरा पैदा कर सकती थीं।अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप शाही व संचालन महामंत्री राजकुमार निगम ने किया। मंडल अध्यक्ष अखंड शाही ने बताया कि बड़हलगंज भाजपा सभी बूथों पर डा० साहब की पुण्यतिथि मनाते हुए केंद्र के मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर घर घर जनसंपर्क अभियान का भी शुभारंभ की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, राजकुमार भारती, अभिषेक गुप्ता, सभासद दीपक शर्मा, सुरेश मिश्रा, सुरेश पटवा, दिनेश निगम, विजय माली, शिवानंद पटवा, रणधीर भारती, शिव प्रकाश यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।