वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आज चौथा दिन फाइनल में पहुंचा डीपीएस

वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आज चौथा दिन फायनल में पहुंचा डीपीएस
जनपद के चेहरी स्थित आईटीएम उच्च शिक्षण संस्थान में आज खेल प्रतियोगिता का चौथा दिन रहा जिसमे दिव्या कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंस के कैप्टन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमे दिव्या पब्लिक स्कूल को 160 रनों का लक्ष्य दिया जो दिव्या दिव्या पब्लिक स्कूल लक्ष्यों को ना पूरा करते हुए हार का सामना करना पड़ा वही पर
दिव्या कॉलेज आफ हेल्थ साइंस के छात्र जितेंद्र मौर्या व आदर्श गुप्ता ने अपने टीम को 85 रन ओपनिंग पार्टनरशिप दे कर अपने टीम को मजबूत किया इसी दौरान दुसरे तरफ बालीबाल प्रतियोगिता बालक एवम् बालिका दोनो में आईटीएम इंजीनियरिंग ने अपना वर्चस्व बनाते हुए जीत हासिल की वही वालीबाल क्रिकेट में फार्मेसी कॉलेज एवं दिव्या पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें फार्मेसी ने जीत हासिल की एवं फाइनल में पहुंचा इस दुसरे तरफ खो खो मैच में दिव्या पब्लिक स्कूल एवम् दिव्या कॉलेज आफ हेल्थ साइंसेज कैप्टन कीर्ति गुप्ता ने अपने टीम की सराहना की ने जीत हासिल की इस कार्यक्रम के शुभारंभ संस्थान के उप निदेशक डी.के सिंह ने किया एवम् सभी प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डा मनदीप कुमार सिंह, राजकुमार , सह संयोजक डा शिवम वर्मा, विश्वदीप मिश्र, प्रतीक अग्निहोत्री, चंदन राज एवम् उनके टीम की सराहना भी की इसी बीच कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आईटीएम अधिष्ठाता अमित कुमार मिश्र एवम् फॉर्मेसी के प्राचार्य डॉ मनीष कुमार श्रीवास्तव रहे इस कार्यक्रम में विशेष शिक्षा संकाय के प्राचार्य श्अवनीश कुमार मिश्र सभी प्रतिभागियों को मोटिवेट किया इस अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित रहे आईटीएम के निदेशक डॉ राजीव कुमार, कार्यकारणी निदेशक संतोष कुमार, केएमसी हॉस्पिटल के जनसंपर्क प्रबंधक डा देव चंद्र कुशवाहा, मुख्य लेखाधिकार जीतू मेघवाल , डॉ प्रो.डा वी.के जैन, डा जोगेश्वर नाथ गुप्ता, विभागाध्यक्ष डा अतुल कुमार, विभागाध्यक्ष वी के पटेल, नूरदीन खां, प्राचार्य डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह, डा मोनिका सिंह, डीपीएस प्रचार्या श्रीमती नेहा गुप्ता, डीपीएस लेखा अधिकारी राहुल, श्रीमति अन्नू सिंह, दुर्गावती यादव, रमेश कुमार महेश कुमार, श्रीं रघुनाथ कांदू ,लताफत, डिप्लोमा प्राचार्य आर.बी.सिंह, योगेश प्रजापति,दिन दयाल गुप्ता, संदीप कुमार, सुनील कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।