तेज आंधी की वजह दर्जनों पोल टूटे, चरमराई बिजली व्यवस्था, सैकड़ों गांवों की बत्ती गुल।
तेज आंधी की वजह दर्जनों पोल टूटे, चरमराई बिजली व्यवस्था, सैकड़ों गांवों की बत्ती गुल।
बृजमनगंज महराजगंज
बृजमनगंज क्षेत्र में गुरुवार की शाम 6 बजे तेज आंधी के कारण बिजली व्यवस्था पर भी असर पड़ा। दो दर्जन से अधिक खंभे टूट जाने व तारों के बिखर जाने से सैकड़ों गांवों की बिजली गुल हो गई। इसे बहाल करने में विभाग के कर्मी रात्रि 9 के बाद तक जुटे रहे मगर कई जगहों पर पोल गिरने के कारण विद्युत आपूर्ति बहाल नही कर सके । बृजमनगंज उपकेंद्र से जुड़े लोग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। अवर अभियंता मनिंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र बृजमनगंज के बृजमनगंज, बहदूरी, और धानी फीडरों पर दर्जनों पोल टूट कर गिर जाने के कारण आपूर्ति बहाल नही हो सकी। टूटे हिये पोल को शीघ्र बदलवा कर क्षेत्र भर की आपूर्ति बहाल करवा दी जाएगी।