डी एम ने भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी रोकनेऔर जनपद में पराली प्रबंधन हेतु संबंधित विभागों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक
महराजगंज/ जिलाधिकारीअनुनय झा ने भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी रोकने और जनपद में पराली प्रबंधन हेतु संबंधित विभागों के साथ की बैठक
बैठक में सीमा पर हो रही तस्करी पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने सीमा के दोनों ओर तस्करी होने वाली वस्तुओं और इनके लिए तस्करों द्वारा अपनाए जा रहे उपायों पर चर्चा की और कहा कि तस्करी एक संगठित अपराध है। इसलिए यह गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने इसको रोकने और तस्करी में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि पीडीएस में दी जाने वाली वस्तुओं की तस्करी वाले मामलों में पूर्ति निरीक्षक व विपणन निरीक्षक से की आख्या लें। अगर तस्करी की जा रही सामग्री पीडीएस सामग्री है तो अनिवार्य वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करें और अगर वस्तु पीडीएस सामग्री न हो तो उक्त मामलों में कस्टम एक्ट में कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
खाद की तस्करी पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित खाद बिक्री केंद्रों की सूची तैयार करे और उनके द्वारा की जा रही बिक्री के स्टॉक की जाँच कर असामान्य बिक्री पाए जाने पर प्रकरण की पुनः गहन जांच कर कठोर कार्यवाही करे। साथ ही असामान्य भंडारण पाए जाने पर भी प्रकरण को संज्ञान में लेकर उसकी जांच और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित मेडिकल स्टोर की सूची तैयार कर औषधि निरीक्षक पुलिस विभाग को उपलब्ध कराएं। इन दुकानों की जाँच कर ओवर स्टॉकिंग या अनियमित बिक्री की दशा में कार्यवाही करें। उन्होंने शराब तस्करी रोकने हेतु सीमावर्ती जिलों में प्रवर्तन बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को परस्पर समन्वय व सहयोग से तस्करी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तस्करी पर लगाम लगी है, लेकिन सभी विभागों को मिलकर और ज्यादा कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित विभागों को प्राप्त सूचना से एक-दूसरे को अवगत कराने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कोई अनधिकृत व्यक्ति किसी विभाग के नाम पर कार्य करता हुआ मिले तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने नेपालगंज में हिंसा के दृष्टिगत सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।
पराली प्रबंधन पर चर्चा करते हुए कहा कि धान की कटाई का समय निकट है। इस वर्ष पराली जलाने से रोकने हेतु ग्रामस्तरीय निगरानी समिति का गठन करें, जिसमे संबंधित विभागों के कर्मी यथा लेखपाल, आशा, ग्राम विकास अधिकारी सदस्य होंगे। इस विषय मे उन्होंने व्यापक तौर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए भी कहा। इस संदर्भ में ब्लॉक स्तर पर बैठक कर अगले तीन से चार दिनों में उनके प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया । साथ ही न्यूनतम 01 हजार टन भूसे की खरीद गोशालाओं के लिए करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पराली के वैकल्पिक उपायों के प्रचार-प्रसार के लिए भी कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार राय, एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, डीसी कस्टम, कामन्डेंट एसएसबी, सभी एसडीएम/बीडीओ, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे |