महाराजगंज
डी एम ने किया यू पी वोर्ड परीक्षा का निरीक्षण,
महराजगंज आज ,जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार द्वारा सुबह पाली में माध्यमिक यू पी वोर्ड परीक्षा की शान्ति व सुचिता पूर्ण हो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गणेश इण्टर मीडिएट कालेज व राजकीय कन्या इंटर कालेज का दौड़ाकर ब्यवस्थाओ को परखा। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय प्रबन्धको से भी वार्ता कर नकल विहीन परीक्षा हेतु निर्देशित भी किया।
उन्होंने निरीक्षण के अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार को निर्देश दिया कि पुलिस फोर्स सर्तक व सतत निगरानी रखे । जिलाधिकारी ने सी सी टी टीवी कैमरे व वायस की आवाज को भी स्वंय देखा, तथा राजकीय कन्या इण्टरमीडिएट कालेज परिषर में हो रहे कार्यो का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश निवेश कटियार भी उपस्थित रहे