डीएम ने विद्यालय धनेवा-धनेई का किया निरीक्षण,अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया ,
महराजगंज आज नये जिलाधिकारी द्वारा कंपोजिट विद्यालय धनेवा-धनेई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर सहायक अध्यापिका सुश्री अर्चना वर्मा, सहायक अध्यापक नईम अहमद तथा शिक्षा मित्र सुश्री निशा गुप्ता, सुश्री रंजीता त्रिपाठी व सुश्री राबिया खातून अनुपस्थित मिलीं। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं व शिक्षा मित्र का एक दिन का वेतन रोक दिया।निरीक्षण के क्रम में कंपोजिट विद्यालय में कक्षाओं व परिसर में गंदगी मिली। शौचालय भी जीर्ण-शीर्ण और गंदा मिला। पीने के साफ पानी का अभाव था और विद्यालय की बाउंड्री वाल भी नहीं थी।इन सब अव्यवस्थाओं कम्पोजिट ग्रांट के संदर्भ में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापिका द्वारा संतोषजनक उत्तर न मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त सभी अप्रिय स्थितियों के प्रधानाध्यापिका व खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भेजकर समुचित कार्यवाही कर एक सप्ताह के भीतर उन्हें सूचित करने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।इसके अलावा विद्यालय परिसर में लगे पेड़ को स्थानीय दबंग द्वारा जबरन काटने के संदर्भ में भी जॉइंट मजिस्ट्रेट सदर व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच कर वैधानिक कार्यवही कर उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को भेजने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पीने की समुचित व्यवस्था के लिए भी अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।