डी एम ने बौद्ध स्थल देवदह का किया निरीक्षण

महराजगंज, जनपद में पर्यटन की संभावनाओं को धरातल पर उतारने और जनपद में पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित करने हेतु जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने महात्मा बुद्ध के ननिहाल के रूप में प्रसिद्ध देवदह का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहाँ मौजूद पुरातात्विक अवशेषों व पोखरे को देखा। और उन्होंने गेस्ट हाउस, सड़क व अन्य सुविधाओं को विकसित किये जाने हेतु चिन्हित भूमि, बुढ़िया माई मंदिर आदि को भी देखा। उन्होंने चकबंदी विभाग को चिन्हित जमीनों के शीघ्र चकबंदी हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम प्रधान को देवदह स्थल के सुंदरीकरण हेतु निर्देशित करते हुए कहा, की इस कार्य मे उन्हें सभी जरूरी सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि देवदह एक महत्त्वपूर्ण बौद्ध व पर्यटन स्थल है। इसका विकास होने से न सिर्फ जनपद पर्यटन क्षेत्र के पटल पर स्थापित होगा, बल्कि यहाँ विकास के नए अवसर भी सृजित होंगे, जिसमे कॉटेज इंडस्ट्री और होटल व रेस्तरां प्रमुख हैं। जिलाधिकारी ने पर्यटन व उक्त क्षेत्रों में निवेश के ईच्छुक उद्यमियों को भी आगे आने के लिए कहा, ताकि निजी व सार्वजनिक क्षेत्र मिलकर जनपद में पर्यटन को उद्योग के स्थापित करें। उन्होंने इच्छुक उद्यमियों को सभी जरूरी प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया।