डीएम ने किया चानिकी घाट- बागापार जंगल मार्ग का निरीक्षण,
महराजगंज, आज जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने चानिकी घाट- बागापार जंगल मार्ग का निरीक्षण किया। नौतनवां को जोड़ने वाले इस संपर्क मार्ग को सही करवाने की माँग पूर्व में जिलाधिकारी के समक्ष उठी थी। इसी संदर्भ में उनके द्वारा इस मार्ग का निरीक्षण किया गया और मार्ग के पास स्थित कांधपुर वनटांगिया गाँव का निरीक्षण भी किया । जिलाधिकारी ने डी.एफ.ओ. से वार्ता कर शीघ्र ही मार्ग के समतलीकरण और उस पर खड़ंजा बिछाने का कार्य किया जाएगा, ताकि मार्ग को परिवहनयोग्य बनाया जा सके। कांधपुर गांव के निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने गाँव मे आंगनबाड़ी केंद्र व स्थायी प्राथमिक विद्यालय न होने की बात उठायी, साथ ही विद्युत आपूर्ति हेतु ट्रांसफार्मर लगवाने हेतु भी निवेदन किया। जिलाधिकारी ने उक्त मांगों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र कार्यवाही का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त ग्रामवासियों ने रोहिन नदी में कटान का मुद्दा भी उठाया। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया निरीक्षण के क्रम में ही जिलाधिकारी द्वारा केवलापुर खुर्द प्राथमिक विद्यालय पर चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य को भी देखा। केंद्र पर सभी बी.एल.ओ. व सुपरवाइजर मौके पर उपस्थित थे। जिलाधिकारी महोदय ने पुनरीक्षण कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि बूथ के अंतर्गत छूटे हुए दिव्यांग व महिला मतदाताओं का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता पी.डब्ल्यू.डी. निर्माण खंड मौजूद रहे !