ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा डीएम कार्यालय परिसर में स्थापित आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का डीएम ने किया लोकार्पण
गोरखपुर। हरी प्रसाद गोपी कृष्ण
सराफ प्रा.लि. की सीएसआर शाखा फाउंडेशन द्वारा गोरखपुर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का लोकार्पण डीएम के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
इसी क्रम में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में 12000 लीटर प्रतिदिन पानी शुद्ध करने की कैपेसिटी वाले आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट की स्थापना की गई है। इस आरओ प्लांट से जल संरक्षण भी होगा, इसके वाटर प्यूरीफायर से निकलने वाला वेस्ट पानी वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक से वापस जमीन में चला जाएगा। लोकार्पण के अवसर पर गोरखपुर जिलाधिकारी कार्यालय के स्टाफ, श्री रविन्द्र मिश्र ( क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ), श्री अनूप सराफ, श्री वैभव सराफ, श्री सौमित्र सराफ व श्री शांतनु सराफ सहित ऐश्प्रा फाउंडेशन व ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी श्री कृष्णा करुणेश ने कहा कि मानव जीवन में सिर्फ जल ही नहीं बल्कि स्वच्छ पेयजल का बड़ा महत्व है, यदि पीने के लिए स्वच्छ पानी न मिले तो इंसान तरह-तरह की बीमारियों का शिकार हो जाता। ऐश्प्रा फाउंडेशन की तरफ से यह बेहद पुनीत कार्य किया गया है। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के श्री अनूप सराफ ने कहा, ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स अपनी सामाजिक जिम्मेदारी में अपनी भागीदारी को बखूबी समझता है और इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए, ऐश्प्रा फाउंडेशन ने गोरखपुर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अधिवक्ताओं, वादकारियों व कर्मचारियों को साफ़ पीने का पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरओ यूनिट की स्थापना का निर्णय लिया।
इस अवसर पर ऐश्प्रा फाउंडेशन के श्री वैभव सराफ व श्री सौमित्र सराफ ने कहा,ऐश्प्रा फाउंडेशन अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। सबके लिए संभव नहीं कि वे पैकेज्ड पानी खरीद कर पी सकें। इस आरओ प्लांट के लगने से सभी को स्वच्छ जल नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेगा। आने वाले समय में हम ऐश्प्रा फाउंडेशन की तरफ से सामाजिक व सामुदायिक विकास के अन्य कार्य भी शीघ्र ही निष्पादित करेंगे।