डीएम ने किया विधि विधान पूर्वक बैकुंठी काली माता मंदिर का उद्घाटन
दो करोड़ की लागत से होगा बैकुंठी घाट का विकास – डीएम
घुघली।महराजगंज छोटी गंडक नदी पर स्थित बैकुंठी घाट पर पूर्व प्रमुख व शिक्षक स्व0 उमाशंकर लाल श्रीवास्तव के स्मृति में निर्मित बैकुंठी काली माता मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने विधि विधान पूर्वक मंदिर का उद्घाटन किया। मंदिर के महंथ अयोध्यादास महाराज के साथ निर्माणाधीन राम जानकी मंदिर का निरीक्षण किया तथा मंदिर के गोशाला में गायों को चारा खिलाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व चेयर मैन वीरेंद्र सिंह ने बैकुंठी घाट के इतिहास को बताते हुए एवं धार्मिक स्थल के रुप महत्व को दर्शाते हुयेत कहा कि इस पवित्र स्थल पर महात्मा गांधी और बाबा राघवदास के चरण पड़े थे। महात्मागांधी ने असहयोग आंदोलन से पूर्व 1905 में इसी जगह पर जनसभा कर आजादी की बिगुल बजायी थी जिसका प्रत्यक्ष गवाही यहां पर स्थित पीपल बृक्ष आज भी दे रहा है।
पूर्व चेयर मैन ने पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित करने के लिए जिलाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखी।
जिलाधिकारी ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 1905 में महात्मा गांधी इस घाट पर आये थे । इस लिए पर्यटन की दृष्टि से इस घाट को विकसित करना आवश्यक है। इसके लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा तथा परियोजना गठित कर कार्य प्रारंभ कराने का प्रयास किया जाएगा।जिसके लिए दो करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि घुघली में डम्पिंग ग्राउंड और नगर में पेय जल आपूर्ति की समस्या जल्द दूर की जाएगी तथा दिसंबर तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
नगर अध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल,पूर्व नगर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह व सुरेश कुमार रूंगटा,पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन गुप्त, डा राजेश सिंह,गणेश अग्रवाल,सुनील कुमार श्रीवास्तव,विजय श्रीवास्तव,संचालक अजय श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी का माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।जिलाधिकारी ने मंदिर के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने के लिए गणेश अग्रवाल व श्रीवास्तव परिवार की प्रशंसा किया।
एक दिन पूर्व रविवार को उप आयुक्त जीएसटी संतकबीर नगर विनय कुमार गुप्त ने मां काली के प्रतिमा का अनावरण किया था तथा नव निर्माणाधीन राम जानकी मंदिर के लिए एक लाख एक हजार रुपये महंथ अयोध्या दास को सहयोग राशि दिया तथा अनुष्ठान में भाग लिया।अनुष्ठान के दौरान भब्य भंडारे का आयोजन किया गया जहाँ सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम के अंत में संचालक अजय कुमार श्रीवास्तव ने आयोजक मंडल के तरफ से सभी आगंतुकों के प्रति आभार ब्यक्त किया इस दौरान राकेश श्रीवास्तव, डा पवन कुमार रूंगटा ,शिक्षक शेषमणि पांडेय,मार्कण्डेय सिंह,डा मृत्युंजय पांडेय,अनुराग पांडेय,अशोक तिवारी,अंकित वासिल,दुर्गेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।