डी एम ने की रजिस्ट्रीकरण प्राधिकरण समिति की बैठक,
महराजगंज, जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकरण समिति की बैठक की गयी।बैठक में समिति को विभिन्न अस्पतालों के पंजीकरण आवेदनों के विषय में सूचित किया गया। आवेदनों के निस्तारण के संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय ने नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनपद में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथोलॉजी के विरुद्ध प्रस्तावित व की जा रही कार्यवाही के संबंध में भी समिति को सूचित किया गया।
समिति की बैठक में 21 अप्रैल एवं 24 अप्रैल को छापेमारी में 6 अस्पतालों को सील कर, उनके विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के संदर्भ में भी सूचित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इनमें दो अस्पताल अपंजीकृत थे जबकि 04 अस्पताल पंजीकृत थे किंतु वर्तमान में उनकी वैधता समाप्त हो चुकी थी। जिलाधिकारी महोदय ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उक्त अस्पतालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सरकारी डॉक्टर जो प्राइवेट प्रैक्टिस में संलिप्त पाए जाते हैं, उनके विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के साथ नॉन प्रैक्टिस अलाउंस की वसूली भी सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी डॉक्टरों द्वारा सरकारी अस्पतालों की उपेक्षा और निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस कत्तई स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने बिना उपयुक्त डिग्री के प्रैक्टिस व सर्जरी करने वाले डॉक्टरों के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए. के. श्रीवास्तव, सीएमएस डॉ. एम. भास्कर, सी.ओ. सूर्यबली मौर्य आदि उपस्थित थे