डी एम ने कलेक्टेट सभागार में जनपद में विभिन्न परियोजनाओ के निमार्णित कार्यो की समीक्षा बैठक
महराजगंज आज जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में जनपद में विभिन्न परियोजनाओ के निमार्णित कार्यो की कार्यदाई संस्थाओ के साथ बैठक कर समीक्षा की गयी।
बैठक में लोक निमार्ण की 2019-20,2021-22 की स्वीकृत परियोजनायों में फरेन्दा के राजकीय आई टी आई, ग्रामीण अभियन्त्रण की प्राचीन शिव स्थल,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठुठीबारी,सहित पाच परियोजना, उ0प्र0 राजकीय निमार्ण निगम द्वारा न्यायिक आवास, पूल हाउसिंग, अधिकारी हास्टल,पुलिस लाइन में ट्रांजिट हास्टल,आवास विकास परिषद बस स्टेशन का उच्चीकरण/सुन्दरीकरण, सी0एण्ड डी0एस0 की 8 परियोजना, यू0पी0प्रोजेक्स कारपोरेशन की 17, यू0पी0स्टेट कान्स्ट्रेक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट की 44 कार्यो में लेहडा देवी में पर्यटन स्थल, जय प्रकाश सर्वोदय विद्यालय ,आगंनबाडी केन्द्रों का निमार्ण, खडंजा,नाली का निमार्ण है। जिलाधिकारी द्वारा यू0पी0 स्टेट कान्स्ट्रेक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कारपोरेशन तथा सी0एल0डी0एस व ग्रामीण अभियंत्रण के कार्यो में शिथिलता पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए हिदायत दी कि लापरवाही ठीक नहीं है कार्यो को समय व गुणवत्ता पूर्ण पूरा कराये। कुछ परियोजनाओं में बचट अभाव में कार्य नही होने पर शासकीय पत्र भेजने हेतु डी एस टी ओ व विभाग द्वारा भेजने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क के कार्यो में पी डब्लू डी के भटहट घोडहवा मार्ग, सेमरा राजा में जौनपुर मार्ग, सहित 23 व निमार्ण खण्ड द्वारा 13 सड़को का निमार्ण कार्य प्रगति पर है परन्तु ग्रामीण अभियंत्रण द्वारा सड़क निमार्ण में शिथिलता पर नाराजगी ब्यक्त की गयी तथा जिन सड़को की निमार्ण हो रहे है उन सडको का निरीक्षण कर बस्तु स्थिति की जानकारी रखने तथा सड़क की बीडियो ग्राफी कर दिखाये, जिससे पता चल सके की सड़क की स्थिति क्या है उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अगली बैठक में सभी निमार्णधीन कार्यो की बीडियो ग्राफी व सीडी बनवाने व दिखाने हेतु डी एस टी ओ अजय कुमार यादव को निर्देश दिया ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, अपर उप एसडीएम महेन्द्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर प्रसाद,डीएसटीओ अजय कुमार यादव,डीआईओएस अशोक कुमार सिंह, कृषि अधिकारी विरेन्द्र कुमार, बीएसए, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय सहित कार्यदाई संस्थाओ के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहे।