महराजगंज, आज जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेट कार्यालय कक्ष में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी तथा सम्बन्धित जिला ग्राम्य विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी ।
समीक्षा बैठक में ग्राम सभाओं में वर्ष 2018- 19 तथा 2020-21 की अन्त्येष्टि स्थलों के निर्माण नही होने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए एक माह का समय दिया गया।
उन्होंने कहा कि जिन ग्राम सभाओं में धन प्राप्त है उस ग्राम सभा के अन्तर्गत एक माह में अन्त्येष्टि स्थलों का निमार्ण नही होता है उस ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसके निगरानी हेतु बीडीओ को जिम्मेदारी दी गयी , तथा निर्देश दिये गये कि प्रगति की रिपोर्ट जिला विकास अधिकारी को प्रस्तुत करेगें ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, पी डी राजकरन पाल, डी एस टी ओ अजय कुमार यादव, पंचायत राज अधिकारी के0वी0 वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे