डी एम ने की कलेक्ट्रेट सभागार में कौशल विकास मिशन की बैठक,
महराजगंज आज जिला कार्यकारिणी समिति व जिला कौशल समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कौशल विकास अधिकारी द्वारा बैठक की कार्य योजना तथा किसी प्रकार की कोई कार्य वृत्ति नहीं होने पर नाराजगी जाहीर करते हुए निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर मुख्य विकास अधिकारी से सभी कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए पूरी जानकारी के साथ योजना पर सूचीबद्ध संलग्न कर कार्रवाई की जाय । संस्थाओं द्वारा सभी ट्रेडो पर ट्रैनिंग कराई जाय जिससे बच्चे सही ट्रैनिंग प्राप्त कर अपना कुशलता से जीवन यापन कर सके।
कौशल विकास के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर ट्रैनिंग संस्थाएं स्थापित है परन्तु समय पूर्व ही बच्चों को ट्रैनिंग से छोड दिया जाता है जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को समय समय पर जांच हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में समर्पण सेवा संस्थान, एकदन्ता एजुकेशन ट्रस्ट प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण काली सूची में डालने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार प्रदान किये जाने हेतु भी चर्चा की गयी। बैठक में जिला समन्वयक श्री अमित कुमार मद्धेशिया एमआईएस मैनेजर अरबिन्द प्रकाश पाठक, अमित कुमार मिश्र एम०जी०एन०ए [फेलो सुमित शहर जिला उद्योग केन्द्र अधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी, जिला सेवायोजन अधिकारी माधवी उपाध्याय तथा विभिन्न प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।