डीएम ने किया खाद्य विभाग की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक,अधिकारियो और केंद्र प्रभारियों को दिया सख्त निर्देश,

महराजगंज, आज जिलाधिकारी के नेतृत्व में खाद्य विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी क्रय केंद्रों पर रोजना कम से कम 200 कुंतल की खरीद केंद्र प्रभारी सुनिश्चित करें। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने किसानों को धान क्रय के लिए जागरूक करने लिए केंद्र प्रभारियो को निर्देश दिया कि सभी केंद्र प्रभारी रोजाना 10 किसानों को धान क्रय के लिए जागरूक करें ताकि वो किसान आगे और किसानों को जागरूक करें, जिसके फलस्वरूप धान क्रय को रफ्तार दी जा सके। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी केंद्र प्रभारियो को सख्त हिदायत दी है कि धान क्रय में किसी भी किसान को अगर जानबूझकर केंद्र प्रभारियो द्वारा परेशान किया जाएगा तो उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने मनकी तालाब स्थित साधन सहकारी समिति के क्रय केंद्र पर कम खरीद को देखते हुए आरएमओ को दिशा निर्देश दिया कि वो मौके पर जाकर निरीक्षण करें और वहाँ आने वाली समस्या का त्वरित समाधान कर धान क्रय में तेजी लाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो और केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि धान क्रय कम होने पर उनके खिलाफ कायवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि केंद्र प्रभारी किसानों के साथ सौम्य व्यवहार करें। यदि किसानों से शिकायत मिलती है, तो कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।डिप्टी आर.एम.ओ ने बताया कि जनपद में अबतक कुल 1911 किसानों से 82 हजार 99 कुंतल की धान क्रय हुई है, जबकि जनपद में धान क्रय कुल 25 लाख 23 हजार कुंतल होनी है।बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज वर्मा, डिप्टी आरएमओ अखिलेश सिंह समेत सभी केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।