डी एम ने विकास कार्यो की वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास,मनरेगा के अन्तर्गत कराए गए कार्यों का सोशल आडिट विकास खण्डवार किये जाने का दिया निर्देश
महराजगंज 02 जून 2022, जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार द्वारा ग्राम सभाओं में किये गये विकास कार्यो की वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास,मनरेगा के अन्तर्गत कराए गए कार्यों का सोशल आडिट विकास खण्डवार किये जाने का निर्देश दिया गया है। खण्ड विकास बृजमनगंज के 65, मिठौरा के 81,नौतनवा के 97,पनियरा के 72 , फरेन्दा 71, ग्राम पंचायतों का सोशल आडिट किया जायेगा। सोशल आडिट की फैसिलिटेट करने के लिए प्रत्येक टीम के साथ एक एक ब्लाक सोशल आडिट कोआडिनेटर / ब्लाक संसाधन ब्यक्ति बी आर पी को नियुक्त किया जाय, जो लगातार टीम के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायतो में सोशल आडिट कोआडिनेटर व ब्लाक संसाधन ब्यक्ति को बदल दिया जाय जिससे सोशल आडिट प्रभावित न हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिला विकास अधिकारी सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दे, कि ब्लाक के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर किये गये कार्यो की सूची/ फीडबैक मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराये, जिससे सोशल आडिट टीम को जाच करने में परेशानी न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायतो में सोशल आडिट की तिथि पूर्व ग्राम पंचायत में डुग्गी, मुनादी कराया जाय तथा ग्राम पंचायत स्तरीय सभी अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।