डी एम ने किया तहसील फरेंदा में विभिन्न स्थलों एवं कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण
गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का दिया निर्देश
महराजगंज, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने तहसील फरेंदा में विभिन्न स्थलों एवं कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया ।सबसे पहले जिलाधिकारी ने ग्राम भारीबैसी में कैंपियरगंज स्थित वन विभाग कार्यालय में वनटांगियां समुदाय को पट्टा प्रदान करने संबंधी कार्यों में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने पट्टा पत्रावली तैयार करने संबंधी कार्यों को भी देखा और पट्टा पत्रावली को शीघ्र तैयार करते हुए ग्रामवासियों को पट्टा प्रदान करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने भारीबैसी में निर्माणाधीन खेल स्टेडियम व प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम भरिबैसी में गठित 09 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली । एक समूह की महिला सदस्य द्वारा बकरी पालन की बात बताई गई। इसी प्रकार एक समूह की महिला ने मत्स्य पालन करने की बात जिलाधिकारी को बतायी। जिलाधिकारी ने महिलाओं को उक्त व्यवसायों के अतिरिक्त टेलरिंग व ब्यूटी पार्लर जैसे कार्यों को भी शुरू करने का सुझाव दिया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जिलाधिकारी ने सुझाव में रुचि व्यक्त की किंतु उक्त कार्यों के लिए जरूरी कौशल न होने की समस्या उठायी । इस पर जिलाधिकारी ने जिला मिशन मैनेजर व ब्लॉक मिशन मैनेजर को उक्त व्यवसाय हेतु इच्छुक महिलाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था को सुनिश्चित करने व व्यवसाय शुरू करने हेतु अन्य जरूरी सहायता देने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने गिद्ध संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्र में अपूर्ण निर्माण कार्यों के संदर्भ में उन्होंने फॉरेस्ट रेंजर से जानकारी ली। फॉरेस्ट रेंजर द्वारा बताया गया कि परियोजना हेतु कुल 1करोड़ 49 लाख रुपए स्वीकृत हैं, जिसमें 49 लाख रुपये ही प्राप्त हुए हैं। अवशेष राशि मिलते ही शेष कार्य को पूर्ण करते हुए, गिद्धों को लाकर उनके संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत आनंदनगर में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण भी किया। सबसे पहले उन्होंने धानी ढले पर चिन्हित टैक्सी स्टैंड, पार्किंग व वेंडिंग जोन हेतु चयनित स्थल को देखा। जिलाधिकारी महोदय ने चयनित स्थल से अतिक्रमण को हटवाकर टैक्सी स्टैंड, पार्किंग व वेंडिंग जोन संबंधी निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू करने का निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिया। उन्होंने बृजमनगंज रोड स्थित कब्रिस्तान से हटाए गए अवैध अतिक्रमण को भी देखा और मुक्त कराई गई भूमि को पार्क के रूप में विकसित करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी नगर पंचायत क्षेत्र में ही रिलायंस ट्रेंड के पीछे स्थित भूमि का निरीक्षण किया और उक्त भूमि को पार्क के रूप में विकसित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आनंदनगर में स्थित आयुष अस्पताल के मैदान में संचालित टैक्सी स्टैंड व निर्माणाधीन पार्किंग को देखा और संतोष व्यक्त किया। अंत में जिलाधिकारी ने महराजगंज-फरेंदा हाईवे पर बस स्टैंड हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया और उक्त भूमि पर निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी फरेंदा दिनेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।