डीएम ने धान क्रय केंद्रों व लेहड़ा मंदिर के विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

फरेंदा/महराजगंज शनिवार फरेंदा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने धान क्रय केंद्रों सहित लेहड़ा देवी मंदिर परिसर के विकास व सुंदरीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले नवीन मंडी समिति आनंद नगर का निरीक्षण किया। मंडी समिति में जिलाधिकारी ने खाद्य व विपणन विभाग के धान क्रय केंद्र प्रथम व द्वितीय और पीसीयू द्वारा संचालित एक केंद्र का निरीक्षण किया। खाद्य व विपणन विभाग के क्रय केंद्र पर उपस्थित विपणन निरीक्षक नवीन कुमार नायक ने बताया कि नमी के कारण अभी धान की आवक कम है। पीसीयू केंद्र पर विद्युत आपूर्ति न होने पर जिलाधिकारी ने मंडी समिति के सचिव को जेनरेटर के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके बाद उन्होंने धान क्रय केंद्र बृजमनगंज का निरीक्षण किया और परिसर में साफ-सफाई न मिलने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और ईओ बृजमनगंज को तत्काल सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने विपणन निरीक्षक से खरीद की जानकारी ली। विपणन निरीक्षक ने बताया कि शनिवार को कुल धान खरीद 38.80 कुंतल रही। जबकि अब तक दोनों केंद्रों से 101.60 कुंतल व 169.20 कुंतल की खरीद की गयी है। जिलाधिकारी ने केंद्र पर साफ-सफाई व किसानों के लिए जरूरी सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा लेहड़ा देवी पर्यटन विकास कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने लेहड़ा देवी मंदिर के सुंदरीकरण के लिए प्रस्तावित पार्क व अमृत सरोवर (जिला पंचायत द्वारा), मनरेगा पार्क, यात्री शेड, पर्यटन विभाग के अतिथि गृह व शौचालय निर्माण कार्यों को देखा।
उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा बनाये जा रहे अतिथि गृह व शौचालय निर्माण कार्य मे शिथिलता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यूपी सिडको के प्रोजेक्ट मैनेजर को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। मनरेगा पार्क निर्माण हेतु लेखपाल व ग्राम सचिव को साथ मिलकर भूमि का सटीक चिन्हांकन कर जल्द से जल्द मनरेगा पार्क का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।
मंदिर परिसर के आस-पास अवैध अतिक्रमण पर भी नाराजगी व्यक्त की और नियमानुसार अतिक्रमण को हटाने के संदर्भ में कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित विभागों को एकीकृत व नियोजित ढंग से परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया ताकि मंदिर परिसर के विकास व सुंदरीकरण कार्यों को बेहतर ढंग से सम्पन्न किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम मुकेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार डॉ. रवि यादव, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी , आरएमओ विवेक सिंह, एएमओ प्रदीप तिवारी, ईओ बृजमनगंज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।