विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने किया दौरा,

उमेश मद्देशिया ndtv
नौतनवा महराजगंज: विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए शनिवार को डीएम सत्येंद्र कुमार व एसपी प्रदीप गुप्ता ने नौतनवा थाना के छपवा चौकी व सोनौली बॉर्डर का किया दौरा।
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग का प्रयास है कि जिले में चुनाव प्रभावित करने वाली ऐसी कोई सामग्री न पहुंच सके जो आयोग द्वारा प्रतिबंधित की गई है।
एसपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि जिले की सीमा में ऐसी कोई भी सामग्री न पहुंच सके जिससे मतदान प्रभावित हो। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह सक्रिय रहकर ऐसा करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखे हुए है। जिले के बॉर्डर तथा जिले के भीतर बनाए गए सभी पुलिस बैरियरों को सक्रिय कर दिया गया है। सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले स्थलों के साथ थाना क्षेत्र की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे ने बताया हर रोज चेकिंग के साथ ही आने जाने वाले वाहनों तथा संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है। चेकिंग के दौरान तथा पुलिस बैरियर से गुजरने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को रोककर उनकी सघन तलाशी ली जा रही है। यहां तक कि रोडवेज बसों को रोक कर यात्रियों के सामानों को चेक किया जा रहा है। अरविंद कुमार वर्मा एसएसटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नौतनवा कस्बे के छपवा चौकी पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को रोककर वाहनों की तलाशी ली गई। इस मौके पर एसआई कृष्ण कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल मनोज सिंह कांस्टेबल अज्ञाराम, घरभरन यादव आदि मौजूद रहे।