डीएम व एसपी ने बूथों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
नौतनवा महराजगज: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से बुधवार को विधानसभा क्षेत्र नौतनवा के पोलिंग बूथों का भौतिक निरीक्षण किया। कमियों को तत्काल सुधारने का निर्देश दिए, जिससे कि मतदान के दिन कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने संयुक्त रूप से बुधवार को नौतनवा क्षेत्र के पोलिंग बूथों का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने तहसील में बने अध्यक्ष पद व सदस्य पद के लिए पर्चा बिक्री व दाखिला के लिए कक्ष व नगर स्थित प्राइमरी पाठशाला मतदान स्थल पर बूथ के विभिन्न कक्षों को देखा। कमियों को तत्काल सुधारने का निर्देश दिए, जिससे कि मतदान के दिन कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो, कहीं मतदान व्यवस्था में कमियां हैं तो उसे संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ठीक कराया जाए।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया की नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मतदान केंद्रों को श्रेणी वार चिन्हित किया गया है। धारा 144 लागू है कहीं भी किसी भी स्थान पर भीड़भाड़ नहीं होनी चाहिए। बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया सभी 10 जगहों पर मतदान होने हैं। हर जगह पर उड़नदस्ता की व्यवस्था की गई है सभी थानों पर पाबंदी व कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू है उन्होंने बताया पुलिस अधिकारियों को सभी जगहों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर असामाजिक तत्वों, हिस्ट्रीशीटर,अवैध शराब बिक्री समेत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं तथा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील अन्य सभी सुरक्षा व शांति व्यवस्था का उल्लंघन ना हो सके और मतदान शांतिपूर्ण शतप्रतिशत हो सके ऐसी व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी दिनेश मिश्र, सीओ अजय सिंह चौहान, तहसीलदार अरविंद श्रीवास्तव,
नौतनवा थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, सोनौली थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, नौतनवा कस्बा चौकी प्रभारी ओम प्रकाश गुप्ता सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे।