संतकबीर नगर
डीएम व एसपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु खलीलाबाद में किया गया पैदल गश्त
राघवेंद्र त्रिपाठी,संत कबीर नगर। जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित बनाए रखने तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत मेंहदावल बाईपास, मधुकुंज से अंसार टोला, पठान टोला, बरदहिया चौकी तक पैदल गस्त किया गया। गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकार खलीलाबाद बृजेश सिंह सहित प्रभारी निरीक्षक थाना खलीलाबाद रामकृपाल सिंह, टीएसआई, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे।