मंडलायुक्त ने किया सीएचसी परतावल का औचक निरीक्षण
परतावल/महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल में गुरुवार को मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने स्वास्थ्य से सम्बंधित सुविधाओ का जायजा लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँचकर औचक निरीक्षण किया। सुबह करीब दस बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने अस्पताल में लेबर रूम, एमरजेंसी वार्ड, औषधि भंडार व ड्यूटी चार्ट के साथ साथ साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।कमिश्नर के औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा रहा। साथ ही साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय धरमौली का निरीक्षण किया। दोपहर 12 बजे कमिश्नर रवि कुमार एनजी सहित दो सदस्य टीम विद्यालय पहुंची और बच्चों की गतिविधि की जाच करनी प्रारंभ कर दी। इस दौरान कमिश्नर ने विद्यालय के बच्चों से कई प्रश्न पूछे और बच्चों के उत्तर से काफी असंतुष्ट दिखे।विद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षिका की संख्या के साथ-साथ उनके बच्चों के प्रति कैसा रूझान है उसकी भी जानकारी ली। लगभग एक घटे के निरीक्षण में उन्होंने बच्चों का शौचालय, खेलकूद के सामान की भी जाच की कमिश्नर ने विद्यालय के प्रधानाचार्य रीता राज से विद्यालय की प्रत्येक पहलू पर पूछताछ की साथ ही कई आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ,मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह,खंड विकास अधिकारी रजत गुप्ता ,एपीओ मनरेगा दिलीप गौतम, शिक्षिका नासरीन,रेनू ,प्रियंका पांडेय आदि मौजूद रहे।