गोरखपुर। दिनांक 24 सितम्बर 2023 दिन रविवार को रीजनल स्पोर्टस स्टेडियम सिविल लाइन गोरखपुर में प्रथम जिला योगासन चैंपियन 2023 सम्बद्ध उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं योगासन भारत द्वारा जिला योगासन चैंपियन का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह एम.एल.सी. एवं विशिष्ट अतिथि जी. एम. सिंह, पूर्व विधायक सहजनवा गोरखपुर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे एवं समापन समारोह सायं 4:00 बजे किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि योगेंद्र नाथ सिंह संयुक्त निदेशक (शिक्षा) सप्तम मंडल गोरखपुर एवं विशिष्ट अतिथि योगी सोमनाथ गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया। प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन श्री रोहित कौशिक जीबी मौजूद रहे। उक्त जानकारी अभिषेक कुमार मिश्र, योग प्रशिक्षक आयुष विभाग गोरखपुर द्वारा प्रदान की गई।