दिसंबर में होगी जनपदीय स्काउट गाइड रैली जनपदीय स्काउट गाइड रैली दिसंबर में
भारत स्काउट और गाइड जनपद गोरखपुर के पदाधिकारियों की बैठक अयोध्या दास स्काउट कुटीर में जिला मुख्यायुक्त डा0 अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें विगत 31अक्टूबर को जिला काउंसिल बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में जनता इंटर कॉलेज चारगांवा गोरखपुर को जिला रैली कराने पर सहमति बनी थी बैठक में सत्र 2023-2024 की जनपदीय स्काउट गाइड रैली आगामी दिनांक 16 ,17, 18 दिसंबर 2023 को आयोजित होगी,
रैली को जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर ने स्वीकृति प्रदान कर दी है ।
जिले की तहसीलों में प्रभारी सहायक कमिश्नर स्काउट/गाइड को तहसील/ ब्लाक स्तरीय रैली जनपद रैली के पूर्व संपन्न कराना है तहसील रैली में अ श्रेणी प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की सूची जिला संस्था को उपलब्ध करना आवश्यक है।
जनपद रैली में माध्यमिक संवर्ग से तहसीलों में अ श्रेणी प्राप्त सीनियर/ जूनियर स्काउट दल/गाइड कम्पनी तथा बेसिक विभाग से अ श्रेणी प्राप्त स्काउट दल/ गाइड कम्पनी प्रतिभाग करेंगे, गोरखपुर महानगर माध्यमिक संवर्ग से सीधे एक स्काउट दल/ गाइड कम्पनी एवं ब्लाक स्तर से एक स्काउट दल/ गाइड कम्पनी सीनियर, जूनियर शामिल होगें। रैली पंजीकरण शुल्क प्रति प्रतिभागी ₹ 20 की दर से तथा ₹10 प्रति छात्र झंडा शुल्क कुल ₹30 प्रतिछात्र की दर से जमा करना है ।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला स्काउट कमिश्नर डॉक्टर दिनेशमणि त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष डॉ महेश कुमार सिंह, जिला सचिव राजेश चंद्र चौधरी, सहायक जिला सचिव ज्ञानेंद्र ओझा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अजय कुमार सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड प्रतिमा शुक्ला, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सूरज चंद्र गौतम, जिला संगठन कमिश्नर गाइड इशरत सिद्दीकी, जिला प्रशिक्षक अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट की उपस्थिति रही ।