किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
लक्ष्मीपुर महराजगंज भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर जंगल के किनारे सुरक्षा खाई एवं तारबाड़ लगवाने की मांग की। डीएम को दिए गए पत्रक में लिखा है कि सोहगीबरवा वन्य जीव में कीमती लकड़ियों, जड़ी बूटियों एवं पशु-पक्षियों से आच्छादित है। इनके रख-रखाव के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाया जाने की आवश्यकता है। जंगल के किनारे बसे गांवों के किसानों के फसल को जंगली जानवरों द्वारा काफी नुकसान पहुंचाया जाता है। जिससे किसान जान जोखिम में डालकर रात-रात भर जागकर अपनी फसल की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं। जंगल के किनारे सुरक्षा खाई, जालीदार तारबाड़ तथा वन विभाग द्वारा जंगल से सटे गांव के लोगों को पौधे दिए जाएं, जिससे वन संपदा सुरक्षित रहेगी तथा किसानों को लकड़ी की आवश्यकता की पूर्ति हो जाएगी। पकड़ी रेंज के किनारे बसे रानीपुर, बरगदवा राजा, सलामतगढ़, बेलवाकाजी, गौहरपुर, रघुनाथपुर, ख़ालिकगढ़, रजापुर, आराजी सुबाइन, जगपुर, कटहरा, बागापार, जंगल फरजंद अली एवं लक्ष्मीपुर रेंज के बसहवा, मठिया ईदू, नवाबी घाट, भोतहा, मानिक तालाब, भगवानपुर, बनकटवा, मलहनी फुलवरिया, मधुबनी, लालपुर कल्याणपुर, महेशपुर, पिपरा सोहट, लक्ष्मीपुर कैथवलिया, टेढ़ी, कजरी, बनरसिंहा खुर्द, मुडली, सिंहपुर, धोतिअहवा आदि गांवों के लोग जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं। जंगल के किनारे तारबाड़ लगवाया जाए। लोगों ने जिलाधिकारी से मामले को गंभीरता से लेते हुए जंगल के किनारे तारबाड़ लगवाने की मांग की। जिससे किसानों के फसल की सुरक्षा के साथ वन संपदा भी सुरक्षित हो सके। लोगों ने चेतवानी दी कि यदि इस पर कार्ययोजना बनाकर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
इस दौरान भाकियू व जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी, समाजसेवी रवींद्र जैन, ग्राम प्रधान कमलेश सिंह, मनोज कुमार, लालू यादव, अंगद चौहान, हरीश कुमार, अमरनाथ यादव, कपिलदेव साहनी, प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र चौधरी, ग्राम प्रधान मनोज कुमार, रामप्रगट, कैलाश नाथ, सुधांशु चंद, दाऊद, रामसुमेर, भकोले आदि मौजूद रहे।