जिलाधिकारी महाराजगंज व इंजीनियर ने ट्रांबे की पटरियों का लिया जायजा,

लक्ष्मीपुर महराजगंज सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महाराजगंज सतेंद्र कुमार व इंजीनियर वीरेन ने ट्रांबे की पटरियों का लिया जायजा करीब 35 वर्ष बाद एक बार फिर लक्ष्मीपुर में बदहाल ट्रांबे की दशा डीएम महराजगंज ने सुधारने का मन बनाया है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही लक्ष्मीपुर देवदाह व अगल बगल के क्षेत्रों का विकास बहुत तेजी से होगा। आपको बताते चलें कि ट्रांबे की विसंगितयों को दूर कर इसे एकमा से टेढ़ीघाट तक चलाया जाएगा। ब्रिटिश हुकुमत के दौरान वर्ष 1924 में सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज में स्थापित इस परियोजना को घाटे के कारण वर्ष 1982 में बंद कर दिया गया। परियोजना के बंद होने से जहां इसकी सार्थकता पर सवाल उठने लगा, वहीं ट्रांबे की लाइन संचालित करने में भूमिका निभाने वाली लोहे की पटरियां भी समय बीतने के साथ खराब होती गईं। जिसका निरीक्षण करने डीएम महराजगंज सतेंद्र कुमार, वीरेन इंजीनियर गुजरात, नायब तहसीलदार नौतनवा, विकास खंड अधिकारी लक्ष्मीपुर योगेंद्र नाथ, वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर विनोद तिवारी, उपनिरीक्षक लक्ष्मीपुर अवधेश सिंह, एकमा ग्राम प्रधान तेजेन्द्र पाल सिंह उर्फ गोल्डी सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।