जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को मतदान के लिए किया जागरूक
नौतनवा महराजगंज : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक नवंबर से 30 नवंबर तक चलने वाले विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का सोमवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सरस्वती इंटर कालेज नौतनवा में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने सरस्वती इंटर कालेज एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज के बच्चों को मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने स्कूल के बच्चों को बताया कि अपने अगल-बगल के लोगों को मतदान के लिए जागरुक करिए और वोट जरूर दिलवाने की कोशिश करें। डीएम ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घर तथा आसपास के लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने हेतु प्रेरित करें। और शिक्षा पर भी ध्यान दें क्योंकि शिक्षा अर्जित कर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
श्रेया गौतम व आंचल मद्धेशियां ने कहा कि आज विद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान मुझे मतदान के संबंध में जानकारी मिली। मैं मतदान के लिए अपने अगल-बगल के लोगों को जागरूक करूंगी।
इस मौके पर एसडीएम राम सजीवन मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह, विद्यालय के संस्थापक कैलाश नाथ सिंह प्रधानाचार्य, जनमेजय सिंह, कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुलेखा तिवारी, समाजसेवी राजाराम जयसवाल, काननूगो शिव शंकर चौबे, निशा अग्रहरि, सुमन शर्मा,शिवांगी यादव, प्रिया, सोनी,प्रतिभा, आयुष आदि मौजूद रहे।