भूमि संबंधी विवादों के त्वरित निस्तारण का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश ।
महराजगंज, 02 जुलाई 2022, संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा भूमि संबंधी विवादों के त्वरित निस्तारण के निर्देश के अनुपालन हेतु उपजिलाधिकारी सदर द्वारा पुलिस व राजस्व विभाग की 06 टीमों का गठन कर कार्यवाही की गयी। प्रत्येक टीम में कानूनगों, पुलिस उपनिरीक्षक व लेखपाल सम्मिलित थे।
उपजिलाधिकारी सदर मो. जशीम ने बताया कि एक टीम द्वारा परतावल में जमीन पर अवैध कब्जे को हटवाया गया। दूसरी टीम द्वारा धनेवा-धनेई में कानूनगो सदर के नेतृत्व में पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलवाया गया। तीसरी टीम को कतरारी भेजा गया, जिसके द्वारा रास्ते की समस्या का समाधान किया गया। चौथी टीम द्वारा मंसूरगंज में अवैध कब्जे को हटवाने का कार्य किया गया। इसी प्रकार पांचवीं टीम को आबादी व रास्ते की जमीन के संदर्भ में विवाद के निस्तारण हेतु भेजा गया। छठी टीम ने करमहा में सरकारी भूमि से अवैध कब्जे को हटवाने का कार्य संपादित किया।
उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि उक्त टीमों का गठन जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार भूमि संबंधी विवादों के तत्काल निस्तारण व सरकारी भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कराने हेतु किया। सभी टीमों ने नियमनुसार कार्यवाही कर आख्या प्रस्तुत कर दी है।