जल जीवन मिशन योजना हेतु जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण,


महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा फरेंदा तहसील के ग्राम भैसाहियां में जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रहे पाइप बिछाने के कार्यों का निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि पम्प हाउस में बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। पाइप डालने का कार्य किया जा रहा है। कार्यो का निरीक्षण करते हुए एक्सईएन जल निगम को बताया कि प्रशासन द्वारा जमीन नवम्बर में उपलब्ध करा दी गयी थी। उसके बावजूद कार्य मे विलंब पर नाराजगी जताई और कर्मियों की संख्या बढ़ाकर कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
फरेंदा में टैक्सी स्टैंड के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने भूमि पर अतिक्रमण पूरी तरह नही हटने पर नाराजगी व्यक्त की और चिन्हित भूमि से शेष अतिक्रमण हटाने और नगर पंचायत का बोर्ड लगवाने के साथ टैक्सी स्टैंड को शीघ्र शुरू करने हेतु कड़े निर्देश दिए।उक्त स्थलों के निरीक्षण के दौरान एक्सईएन जल निगम आसिफ हुसैन, नायब तहसीलदार फरेंदा, ईओ फरेंदा समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।