प्राथमिक विद्यालय सिधवारी ,फरेंदा का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण.
फरेंदा ,महराजगंज
संशोधित संक्षिप्त निर्वाचक नामावली हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के निरीक्षण के क्रम में रविवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने प्राथमिक विद्यालय सिधवारी फरेंदा का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई अवास्तविक मतदाता नामावली में रहने न पाए और वास्तविक मतदाता का नाम छूटने ना पाए। आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे जिलाधिकारी ने बीएलओ, लेखपाल, सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यथाशीघ्र छूटी हुई महिला मतदाताओं विशेषकर गांव में आई नवविवाहिताओं के नाम जोड़ने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देशित किया कि गांव का सर्वेक्षण रजिस्टर बनाया जाए और छूटे हुए मतदाताओं के नाम को जोड़ा जाए तथा अवास्तविक मतदाताओं के नाम को काटा जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली में संशोधन के कार्य को सभी लोग पूरी गंभीरता से लें जो ऐसा नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ तहसीलदार फरेंदा वाचस्पति सिंह मौजूद रहे।