जिलाधिकारी व न्यायाधीश ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण,
महराजगंज। आज दिन शुक्रवार को न्यायाधीश जय प्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सौरभ श्रीवास्तव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्राग दत्त शुक्ला व मुख्य चिकित्साधिकारी डा0अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिला कारागार, महराजगंज का संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रभारी अधीक्षक ए0के0 श्रीवास्तव, डिप्टी जेलर, रंजीत यादव, उपस्थित मिले। जिला जज द्वारा बन्दियों के बैरक में जाकर उनसे उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी, और उनके द्वारा पूछे गये प्रशनो का सम्यक उत्तर दिया गया। जिला जज द्वारा उपस्थित बन्दियों को यह बताया गया कि यदि किसी बन्दी को अपने मुकदमें की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह अपना प्रार्थना-पत्र अधीक्षक जिला कारागार के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध करा सकता है उसे उसके मुदकमें की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा। निरीक्षण के दौरान बन्दी अशोक सहानी, हुसैन हमिदिया, शाह आलम, नवल किशोर, गणेश दूबे तथा हीरा चौधरी द्वारा बताया गया कि उसके पास अधिवक्ता पैरवी करने वाले नही है उसे निःशुल्क अधिवक्ता दिलाया जाय जिस पर जिला जज द्वारा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे इन बन्दियों का प्रार्थना-पत्र अविलम्ब जिला प्राधिकरण को उपलब्ध करावें । जिससे इनके मुकदमों की पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त किया जा सके। निरीक्षण के दौरान अन्य किसी बन्दी द्वारा किसी भी समस्या के सम्बन्ध में नही बताया गया।
इसके अतिरिक्त साफ सफाई, पाकशाला में बन्दियो को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा तथा बिमार बन्दियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि बन्दियो के स्वास्थ्य के प्रति दवा और चित्सिकीय व्यवस्था दिये जाये।