जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ ।
महराजगंज, 02 जुलाई 2022, जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील सदर के सभागार में आयोजित किया गया।
समाधान दिवस में कुल 72 मामले आये, जिनमे 10 का मौके पर निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने शेष मामलों को निर्धारित समय- सीमा में गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी महोदय ने संपूर्ण समाधान दिवस में आये मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अधिकारी विभागीय आवेदनों/शिकायतों की व्यक्तिगत समीक्षा कर सुनिश्चित करें कि लोगों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए जगह-जगह भटकना न पड़े। उन्होंने समाधान दिवस में आये मामलों के समयबद्ध समाधान हेतु विभागीय प्रमुखों को स्वयं निगरानी करने का निर्देश दिया।
समाधान दिवस की अध्यक्षता से पूर्व जिलाधिकारी महोदय ने कृषि विभाग के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उन्होंने समाधान दिवस के संदर्भ में लगे विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया और पटल पर मौजूद कर्मचारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मियों से उनके विभाग की योजनाओं के बारे में भी पूछा। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि पटल पर मौजूद सभी कर्मी अपनी भूमिका के अनुसार जरूरी अभिलेखों व उपकरणों के साथ उपस्थित रहें, ताकि याचियों की समस्याओं का समाधान यथासंभव तत्काल किया जा सके।
तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव सिंह सोगरवाल, उपजिलाधिकारी सदर मो. जशीम समेत सभी वरिष्ठ व जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।