शहीद अब्दुल्ला के परिवार के साथ हो रहा भेदभाव : कालीशंकर
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के नेता काली शंकर ने चौरी चौरा जन विद्रोह के नायक शहीद अब्दुल्ला के परिवारजनों को बार-बार शासन प्रशासन से मांग करने तथा धरना प्रदर्शन के बाद भी अभी तक मूलभूत सुविधाओं के ना मिलने पर परिवार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए विरोध व्यक्त किया। इस संदर्भ में काली शंकर ने उपजिलाधिकारी चौरी चौरा से भी वार्ता किया और कहा जल्द से जल्द मांगों को पूरा किया जाए।
काली शंकर ने बताया कि 7 अगस्त 2021 को हम लोग शहीद अब्दुल्ला के परिवार के साथ उनके घर पर धरने पर बैठे थे धरना समाप्त कराने के लिए उप जिलाधिकारी ने मुझसे वार्ता कर नायब तहसीलदार को धरना स्थल पर भेजा था और उन्होंने मांगों को एक माह के अंदर पूरा करने का आश्वासन दिया था परंतु अभी तक कुछ भी नहीं हुआ।
काली शंकर ने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर शहीद अब्दुल्ला के परिवार को सुविधाएं नहीं मिली तो शहीद स्मारक चौरी चौरा पर शहीद अब्दुल्ला के परिवार के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा और बताया जाएगा किस तरीके से शहीद के परिवार के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है।