माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन विजेता खिलाड़ियो को डीआईओएस ने दिया पुरस्कार

परतावल/पंचायत इंटर कॉलेज परतावल बाजार में चल रही माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में के दूसरे दिन सोमवार को गोरखपुर जनपद के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओ में अपना दबदबा कायम रखा। दौड़ ,ऊंची कूद, चक्र क्षेपण, डिसकस क्षेपण जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने प्रतिभाग किया। पंद्रह सौ मीटर बालिकाओं की दौड़ में महराजगंज की उमा साहनी ने पहला स्थान प्राप्त किया ऊंची कूद बालकों में महराजगंज के प्रदीप ने बाजी मारी
।
इसी प्रकार ऊंची कूद जूनियर बालक वर्ग में गोरखपुर के रोहन कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया थे। वे दूसरे दिन की प्रतियोगिता में पूरे समय प्रतियोगिता उपस्थित रहे । उन्होंने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है । छात्रों के लिए अनुशासन और खेल भावना का होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर महराजगंज जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक सिंह ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य आयोजक डा. दीनबन्धु शुक्ल ने बताया कि पूरी प्रतियोगिता खेल के निर्धारित मानकों के अनुरूप हो रही है। चारों जनपद के खिलाड़ी पूरी तन्मयता के साथ खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन 6 दिसंबर को गोरखपुर परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार के द्वारा किया जाएगा ।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी , व्यायाम शिक्षक प्रेम नारायण सिंह ,अजय कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार जायसवाल , मुरलीधर द्विवेदी, कृष्णकांत यादव , उपेंद्र राय, राम सिंह, सूरज शुक्ल, आदित्य शुक्ल, नबी आलम अंसारी, रमेश सिंह,नित्यानंद, दिवाकर सिंह, शिप्रा श्रीवास्तव, अजय सैनी अजीत श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र सिंह, विनोद कुमार सिंह सहित पूरे मंडल के व्यायाम शिक्षक और अध्यापक उपस्थित रहे।