नपं बृजमनगंज डाकघर रोड पर डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उदघाटन।
नपं बृजमनगंज डाकघर रोड पर डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उदघाटन।
डिजिटल लाइब्रेरी से युवाओं को मिलेगी सुविधा: रवि यादव।
बृजमनगंज महराजगंज
नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर सात स्वतंत्रता सेनानी नगर के डाकघर रोड पर सभासद प्रतिनिधि रवि यादव व विशिष्ट अतिथि युवा पत्रकार आशीष जायसवाल ने फीता काट कर लाइब्रेरी का उदघाटन किया। मुख्य अतिथि रवि यादव ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी से छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने में आसानी होगी साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को शैक्षिक वातावरण भी मिलेगा। लाइब्रेरी प्रबंधक अनिल जायसवाल ने उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मिश्रौलिया सतरजीत लोधी, मनोज प्रजापति, विनोद कुमार, अंशु जायसवाल, रितेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।