डीआईजी ने इंडो नेपाल बार्डर का दौरा कर सुरक्षा एवं बचाव की लिया जानकारी,

नौतनवा महराजगंज। डीआईजी गोरखपुर जे. रविंद्र गोड़ ने भारत नेपाल बार्डर सोनौली का बृहस्पतिवार को दोपहर दौरा कर कोरोना वायरस को लेकर सरहद पर किए जा रहे सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी ली।उन्होंने सीमा पर भारत से नेपाल आने जाने वाले चालकों की स्क्रीनिंग को देखा एवं सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। इसके साथ ही एसएसबी के अधिकारियों के साथ मिलकर सीमा सुरक्षा एवं भाईचारे के साथ सीमा पर जांच सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इसके पूर्व उन्होंने सोनौली कोतवाली का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि सीमा पर सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। नेपाल से भाईचारे का रिश्ता रहा है। सोनौली सीमा हमेशा शांत रहती है। उन्होंने भारत और नेपाल के कोरोना जांच कैंप का निरीक्षण कर मौजूद फार्मासिस्ट से यात्रियों के संबंध में जानकारी ली। इस मौके पर एसपी प्रदीप गुप्ता, सहायक कमांडेंट अनीस कुमार, क्षेत्राधिकारी नौतनवां कोमल प्रसाद मिश्र, कोतवाल शशांक कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।