कार्तिक पूर्णिमा पर बैकुंठी नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,
घूघली।महराजगंज
घुघली नगर के बैकुंठ नदी में कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने नदी में लगाई आस्था की डुबकी और परंपरा के अनुरूप स्नान-ध्यान व दान कर पुण्य के भागी बने।
नगर के बैकुंठ घाट,पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। घाटों पर भोर से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
धूप खिल जाने से नहान को लेकर गांव-गिरांव के लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। जनपद के अन्य नदी घाटों व सरोवरों के इर्द-गिर्द भी मेले सा दृश्य रहा ।
कार्तिक पूर्णिमा का महत्त्व हिंदू धर्म ग्रंथों में बहुत पवित्र माना गया है। इस मास के हर दिन को स्नान – दान के लिये बहुत ही शुभ माना जाता है
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा कार्तिक पूर्णिमा के नाम से जानी जाती है इस दिन पवित्र नदी का स्नान, दीपदान, भगवान की पूजा, आरती, हवन और दान का बहुत महत्व है।