ब्रेकिंग
*बांसगांव में पूर्व चेयरमैन ने बांटा 40 उज्जवला गैस कनेक्श*मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा*बंदोह नाला में मिला सड़ी-गली अवस्था में शव, जांच में जुटी पुलिस*31.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा गजपुर-कौड़ीराम मार्ग का चौड़ीकरण*बघराई में भाजपा के विकसित संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन**सभी लोगों को सत्य को आभूषण बनाना चाहिए- आचार्य धीरज कृष्ण शास्त्री*लोनी बॉर्डर पुलिस ने की मानवता की मिसाल पेशबृजमनगंज क्षेत्र पंचायत की बैठक कल।*तीन राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न*ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा-ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा- विनय कुमार सिंहभाजपा ने बूथों पर नए मतदाता जोड़ने का चलाया अभियानदिव्यांग बच्चों का तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न।पत्रकार के बाबा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहरशिव और विष्णु का तत्व एक हैं कवि चंद्र महाराज

उत्तरप्रदेशमहराजगंज

भगवान शिव के भजन पर झूमे श्रद्धालु


फरेंदा, महराजगंज नगर पंचायत आनंदनगर के वार्ड नंबर एक आंबेडकर (रतनपुर खुर्द) में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान संगीत में शिव चर्चा एवं भजन का आयोजन किया गया। शिव चर्चा करते हुए नेतवर बाजार, गोरखपुर के गायक पंडित अमर बैरागी ने कहा कि माता पार्वती भगवान शिव से विवाह करने की इच्छुक थीं। सभी देवता भी चाहते थे कि पर्वत राजकन्या पार्वती का विवाह भगवान शिव से हो। शिव को अपना वर बनाने के लिए माता पार्वती ने बहुत कठोर तपस्या की। उनकी तपस्या से बड़े-बड़े पर्वतों की नींव डगमगाने लगी। यह देखकर भगवान शंकर ने अपनी आंखें खोली और पार्वती से आह्वान किया कि वह किसी राजकुमार से शादी करें।लेकिन माता पार्वती तो अपने निर्णय पर अडिग थी, उन्होंने कहा कि वह विवाह सिर्फ भगवान शिव से ही करेंगी। पार्वती की जिद देखकर भोलेनाथ पिघल गए और उनसे विवाह करने के लिए राजी हो गए। भगवान शिव व माता पार्वती के जय- जयकार से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। वही भगवान शिव के भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते रहे। वही सोमवार की दोपहर भगवान शंकर की भव्य झांकी निकाली गई। जो फंदा कस्बे का भ्रमण किया। रवि अग्रहरि, आदित्य यादव, अंकित यादव, शिव यादव, सौरभ यादव, हिमांशु यादव, रमेश यादव, नीरज जायसवाल, सागर पासवान, आदित्य पासवान, राहुल गुप्ता, रूपचंद यादव, पवन गौड़ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!